शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्री अशोक रोहिणी जी ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संतोष जाटव ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री माइकल प्रदीप कपूर एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री अंकित फ्रांसिस व श्री सुधीर उपस्थित रहे। राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संपादित करने में डॉ शिखा सक्सेना, डॉ रवि कटारे,डॉ रमेश शुक्ला, डॉ सुमन प्रभाकर, डॉ रचना साँचा, डॉ मनीष शर्मा, श्री मुकेश चतुर्वेदी जी का विशेष सहयोग रहा। एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान गॉड ऑफ ऑनर द्वारा किया।इस अवसर पर एन.सी.सी.कैडेट्स व एन.एस.एस. इकाई के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारीगण व कर्मचारीजनो ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
